झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोयलांचल में अपराधियों का तांडव, बिजली गोदाम से 19 लाख की लूट

धनबाद में लॉकडाउन के बाद से ही अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है और लगातार लूट जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. बीती रात्रि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बिजली गोदाम में अपराधियों ने गार्डों को बंधक बनाकर 19 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया है.

बिजली गोदाम में चोरी
बिजली गोदाम में चोरी

By

Published : Sep 22, 2020, 8:01 PM IST

धनबाद: जिले में लगातार चोरी, लूट और हत्या के मामलों मे इजाफा हो रहा है. ताजा मामला बरवाअड्डा थाना क्षेत्र का है. जहां बिजली गोदाम में अपराधियों ने गार्डों को बंधक बनाकर 19 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गोदाम का जायजा लिया.

देखें पूरी खबर

19 लाख का सामान लूटा

बता दें कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ इलाके में श्री गोपी कृष्णा इन्फ्राट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड नामक एक कंपनी में लाखों के बिजली के सामान रखे जाते थे. इसी गोदाम में लूट की घटना को अपराधियों की ओर से अंजाम दिया गया है. घटना के संबंध में गार्डों ने बताया कि 12-14 की संख्या में अपराधी बीती देर रात्रि 12 बजे के बाद पहुंचे और वहां पर मौजूद तीन गार्डों को बंधक बनाकर लगभग 19 लाखों रुपए के बिजली के सामान लेकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-हेमंत सरकार को नहीं है झारखंडी जनता की चिंता, महाधिवक्ता हाई कोर्ट में नहीं रख पाए अपना पक्ष: बाबूलाल मरांडी

क्या कहते हैं गार्ड

गार्डों ने बताया कि 12 बजे के बाद अचानक बाउंड्री को फांदकर कुछ अपराधी अंदर घुसे और चाकू का भय दिखाकर तीनों गार्डों को एक रूम में बंद कर दिया. जिसके बाद लगभग 2 घंटे तक लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. अपराधियों के जाने के बाद इसकी जानकारी गार्डों ने अपने सीनियर को दी. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. कंपनी के एडमिन उमेश कुमार ने बताया कि रात में ही पुलिस को सूचना दे दी गई है. अपराधियों ने जिन बिजली के उपकरण लिए हैं. उसकी लिस्ट बनाकर पुलिस को सौंपी जाएगी, जिस कारण थाना में आवेदन देने में देरी हुई.

जांच में जुटी पुलिस

इस पूरे मामले में बरवाअड्डा थाना प्रभारी गंगासागर ओझा ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मामला संदेहास्पद है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस घटना में संलिप्त लोगों को पुलिस गिरफ्तार करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details