धनबाद:कोयलांचल धनबाद से राहत भरी खबर आई. बुधवार को सात अस्पताल से कोरोना को हराकर 159 मरीज घर लौटे. प्रशासन ने इन्हें 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन रहने की हिदायत दी है.
धनबादः 159 संक्रमित स्वस्थ हुए, सभी को हेल्थ किट दी गई - धनबाद में संक्रमित स्वस्थ
धनबाद जिले में बुधवार को 159 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए. इन्हें 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन रहने की हिदायत दी गई है. इसी के साथ इन्हें हेल्थ किट भी दी गई.
ये भी पढ़ें-रांचीः JDU ने 10 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना, तीव्र आंदोलन की दी चेतावनी
बुधवार को निरसा पॉलिटेक्निक, सिम्फर, रेलवे भूली, बीसीसीएल भूली, सदर, पीएमसीएच कैथ लैब, बीसीसीएल सेंट्रल अस्पताल से 159 कोरोना संक्रमित वायरस को हराकर स्वस्थ हुए.इस संबंध में उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि बुधवार को सात अस्पताल के 159 व्यक्तियों ने कोरोना वायरस को हराया. इसमें निरसा पॉलिटेक्निक के 55, सिम्फर के 35, रेलवे भूली के 27, बीसीसीएल भूली के 18, सदर अस्पतालके 16, पीएमसीएच कैथ लैब एवं बीसीसीएल सेंट्रल अस्पताल में चार-चार व्यक्तियों ने वैश्विक महामारी को हराया. सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर विदाई दी गई. इन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी गई.