झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गैस जलाते ही लड़की के पूरे बदन में लगी आग, गंभीर हालत में पीएमसीएच में भर्ती - गैस लीक होने के कारण घर में जली

धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र से घर में काम के दौरान एक लड़की के गैस लीक होने के कारण जलने का मामला सामने आया है. इस आग में लड़की 90 फीसदी जल चुकी है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

घर में जली लड़की

By

Published : Oct 17, 2019, 8:54 PM IST

धनबाद: जिले के निरसा थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में 15 साल के लड़की के जलने का मामला सामने आया है. दरअसल,15 साल की रेवा साधू ने अपने घर में जैसे ही गैस चूल्हे को जलाने के लिए माचिस की तीली जलाई, किचन में आग लग गई. इस आग में 15 साल की लड़की गंभीर हालत में जल गई. जिसे आनन- फानन में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों के मुताबिक लड़की करीब 90 फीसदी जली हुई है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें: जोहार जन-आर्शीवाद यात्रा का काफिला पहुंचा बाघमारा, बीजेपी नेत्री ने मुख्यमंत्री के सामने लगाए ढुल्लू महतो मुर्दाबाद के नारे

तीन महीने पहले ही मिला है गैस
बताया जा रहा है कि 15 साल की लड़की रेवा साधु ट्यूशन पढ़कर घर आयी थी. टयूशन से आने के बाद वह किचन में किसी काम से गई थी. उस दौरान घर के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में टीवी देख रहे थे. अचानक चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनायी दी तो उसकी चीख सुनकर लोग किचन की ओर दौड़े. किचन का मंजर देख लोगों के होश उड़ गए. लड़की आग में झुलस रही थी. लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और आनन-फानन में उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया. बता दें कि करीब तीन महीने पहले ही उज्ज्वला गैस योजना के तहत सरकारी स्तर पर परिवार को गैस चूल्हा मिला था. लड़की के पिता का नाम धन्नजय साधु है और वह दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details