धनबाद: जिले के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डूमरकुंडा दक्षिण पंचायत स्थित जांच कोलियरी में एक 12 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद क्षेत्र में प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई है. इसी कड़ी में जिले के डीसी समेत तमाम आला अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया. साथ ही डीसी ने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.
कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, स्थिति को नियंत्रित और संक्रमण ज्यादा ना फैले इसके लिए धनबाद डीसी ने खुद मोर्चा संभाला और क्षेत्र का जायजा लिया है. जिसके बाद कर्फ्यू जोन का सीमांकन किया. बता दें कि कॉलोनी में करीब 130 घर है. जिसे पूरी तरह से सील एरिया के भीतर रहने और उन्हें किसी भी शर्त पर एरिया से बाहर नहीं जाने देने की बात डीसी ने कही है. यह पूरी तरह से होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे.
धनबाद में 12 साल का बच्चा मिला कोरोना पॉजिटिव, DC ने निरीक्षण कर एरिया किया सील - धनबाद में संक्रमित क्षेत्र को किया गया सील
धनबाद में 12 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, डीसी ने क्षेत्र का जायजा लेते हुए एरिया को सील कर दिया है.
12 साल का बच्चा मिला कोरोना पॉजिटिव
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन ने बदली रांची एयरपोर्ट की तस्वीर, लग्जरी लगेज नहीं मोटरी लिए बाहर निकल रहे मजदूूर
वहीं, डीसी ने कहा कि सीलिंग एरिया में आवश्यक सामानों की होम डिलीवरी की जाएगी. उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, ,जिसके माध्यम से लोग जरूरत का सामान मंगवा सकते हैं. साथ ही कंट्रोल रूम भी यहां बनाया जाएगा.