झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः 12 एकड़ जमीन की मापी हुई पूरी, 74 मकान और बाउंड्री पर हुई मार्किंग - धनबाद न्यूज़

धनबाद में प्रशासन जमीन माफिया के खिलाफ लगातार शिकंज कस रहा है. इसको लेकर प्रशासन की ओर से आमाघाटा मौजा में 28 खातों के 187 प्लॉट की मापी पूरी कर ली गई है. जिसमें लगभग 12 एकड़ जमीन की मापी हुई पूरी हो हुई है. करोड़ों की सरकारी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है.

Land mafia sold hundreds of acres of land in a fake way
12 एकड़ जमीन की मापी पूरी, 74 मकानों और बाउंड्री पर हुई मार्किंग

By

Published : Feb 25, 2021, 2:13 PM IST

क्या है पूरा मामला

धनबाद: कोयलांचल के आमाघाटा मौजा में 28 खातों के 187 प्लॉट की मापी पूरी कर ली गई है. जिसमें लगभग 12 एकड़ जमीन की मापी हुई पूरी हो हुई है. मापी के बाद 74 मकान और बाउंड्री पर मार्किंग भी की गई है. सबसे चौंकाने वाली बात ये है की 12 एकड़ जमीन मार्किंग के दौरान एक भी दावेदार सामने नहीं आया. करोड़ों की सरकारी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है. दूसरे फेज में प्लॉट 33 की जमीन की मापी कर सीमांकन किया जाना है.

देखें पूरी ख़बर

ये भी पढ़ें-बदहाल हैं प्रदेश के होमगार्ड्स, 18 हजार में आधे को ही मिलती है ड्यूटी

जिला प्रशासन का सख्त रवैया

सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त करने के अभियान में जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ जुटा हुआ है. इस अभियान को लेकर इलाके के जमीन माफियाओं में हड़कंप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details