धनबाद:11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सोमवार को जिले के लुबी सर्कुलर रोड स्थित क्लब में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उमा शंकर सिंह मुख्य अतिथि रहेंगे.
11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस: नए वोटर को दिया जाएगा "प्राउड टू बी ए वोटर, रेडी टू वोट" का बैज - District level program will be organized in Dhanbad
धनबाद में 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को एक जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ बीएलओ को पुरस्कृत किया जाएगा. इसके साथ ही नए मतदाताओं को "प्राउड टू बी ए वोटर, रेडी टू वोट" का बैज प्रदान किया जाएगा.
11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
ये भी पढ़ें-नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तारीफ, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
कार्यक्रम में नए निबंधित मतदाताओं को उनके मतदाता पहचान पत्र के साथ-साथ भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली की ओर से निर्धारित प्राउड टू बी ए वोटर-रेडी टू वोट अंकित बैज दिया जाएगा. साथ ही कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ बीएलओ को पुरस्कृत किया जाएगा. जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ जिले के सभी मतदान भवनों पर भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.