धनबाद:कोरोना की दूसरी लहर पहले से भी कहीं ज्यादा भयावह है. हाल ही में गुरुवार को 11 लोगों की मौत ने सूबे को झकझोर कर रख दिया. शवों के अंतिम संस्कार के लिए भी लोगों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में पिछले 24 घंटे में मिले 5,961 संक्रमित, 120 लोगों की गई जान
बताते चलें कि वाहन से शवों को सीधे श्मशान घाट लाया जा रहा है. लोगों को शवों के अंतिम संस्कार के लिए लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ता है. यही हाल कब्रिस्तान का भी है. कब्रिस्तान में भी प्रतिदिन शव पहुंच रहे हैं. शहर के मटकुरिया मुक्तिधाम में एक चिता की राख ठंडी नहीं हो रही, कि दूसरी जलाने के लिए तैयार है.
हालात ये हैं कि एक साथ 3-4 शवों की चिता सुलगती रहती है. वहीं, दो से तीन शव इंतजार में पड़े रहते हैं. रांगाटांड़ स्थित कब्रिस्तान में भी कुछ ऐसी ही स्थिति देखने को मिली. कब्रिस्तान की देखरेख करने वाले मोहम्मद आलम बताते हैं कि इन दिनों रोजाना 4-5 शवों के लिए कब्र तैयार करना पड़ रहा है, जबकि शहर के कई इलाकों में और भी कब्रिस्तान हैं. इसके बावजूद रांगाटांड़ कब्रिस्तान में 4-5 कब्र रोजाना खोदना काफी दुखदायी है.
अर्थी के लिए ऑर्डर अधिक आ रहे
वहीं हीरापुर हाट पर अंतिम यात्रा के लिए बांस की अर्थी बनाने वाले दुकानदार का कहना है कि इन दिनों अर्थी के लिए ऑर्डर अधिक आ रहे हैं. काम से उन्हें फुर्सत नहीं मिल रही है. वजह भी ऐसी है कि उन्हें ऐसे एक के बाद एक शव आने से खुशी नहीं हो रही है. उनका कहना है कि क्या करें, उनका तो काम ही यही है.