धनबाद: जिले के कतरास राजगंज एनएच 32 रोड पर स्थित श्री गंगा कतरास कारकेंद्र गौशाला के 104 वें महाधिवेशन का आयोजन किया गया. इस मौके पर श्री गंगा कतरास कारकेंद्र द्वारा 9 दिवसीय गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया. गोपाष्टमी महोत्सव के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन मुख्य रूप से शामिल हुए.
गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष के अलावा बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग भी आयोजन में शामिल हुए. आयोजन समिति ने सभी का सम्मान किया. मौके पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया. राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश से आए कवियों ने अपनी कविताएं प्रस्तुत कीं. मौके पर मौजूद दर्शकों ने कवि सम्मेलन का लुत्फ उठाया. वहीं कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन और समारोह में उपस्थित प्रमुख गणमान्य अतिथियों को सम्मानित करने के साथ हुआ.
गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने का हो रहा काम: वहीं गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है. लंबे अंतराल के बाद आयोग का गठन किया गया है. प्रदेश में 23 पंजीकृत गौशालाएं संचालित हैं. गौशालाओं को हाई मास्क लाइटें उपलब्ध कराई जाएंगी. साथ ही गौशाला भूमि के संरक्षण और संवर्धन के लिए इसे प्रतिबंधित सूची में डाला जाएगा ताकि कोई इसका फायदा न उठा सके.