धनबादःउपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह के निर्देश पर सोमवार को 19 स्थानों पर कोरोना की जांच के लिए विशेष जांच शिविर लगाया गया. रैपिड एंटीजन टेस्ट स्पेशल ड्राइव में 8891 लोगों की जांच की गई. इसमें 141 लोग संक्रमित मिले. इस तरह विशेष जांच शिविर में 1.5 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए.
इन स्थानों पर लगा जांच शिविर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघमारा, गोविंदपुर, तोपचांची और बलियापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरकुंडा, जीतपुर तोपचांची, पंचायत भवन सियालगुदरी, पांडरकनाली दक्षिण, बड़ा अंबोना, डूमरकुंडा उत्तर, वृंदावन, हाई स्कूल प्रधानखंता, लोदना एवं सालुकचपड़ा, बाजार समिति, एसएसकेवीसी हाई स्कूल निरसा, हर्ल सिंदरी तथा रीजनल हॉस्पिटल लोयाबाद में दो जगह पर आयोजित आरएटी स्पेशल ड्राइव (RAT special drive) में 8891 लोगों की जांच की गई. इसमें 141 (1.5 प्रतिशत) लोग पॉजिटिव पाए गए.
धनबाद में 19 स्थानों पर कोरोना जांच शिविर लगा ये भी पढ़ें-लोहरदगा में कोरोना जांच के लिए चला विशेष अभियान, एक दिन में 98 संक्रमित मिले, सबसे अधिक कुडू प्रखंड के रहने वाले
यहां इतने पॉजिटिव मिले
जांच में हाईस्कूल सालुकपड़ा एवं पंचायत भवन वृंदावन में 0.4% पॉजिटिव व्यक्ति मिले. हाई स्कूल सालुकचपड़ा में 471 लोगों की जांच की गई जिसमें 2 तथा पंचायत भवन वृंदावन में 274 लोगों की जांच में एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला. सबसे अधिक पॉजिटिव हाई स्कूल प्रधानखंता में मिले. यहां 390 लोगों की जांच की गई, जिसमें 18 (4.6%) लोग पॉजिटिव पाए गए. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघमारा में 775 में 13, गोविंदपुर में 500 में से 4, तोपचांची में 366 में से 2 एवं बलियापुर 476 में 4 व्यक्ति पॉजिटिव मिले.
हाई स्कूल प्रधानखंता में सबसे अधिक 18 पॉजिटिव मिले
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरकुंडा में 766 में 23, जीतपुर तोपचांची 231 में 6, पंचायत भवन सियालगुदरी 200 में 4, पांडरकनाली दक्षिण 234 में 8, बड़ा अंबोना 400 में 3, डूमरकुंडा उत्तर 218 में एक, वृंदावन 274 में एक, हाई स्कूल प्रधानखंता 390 में 18, लोदना 716 में 6 एवं सालुकचपड़ा 471 में 2 व्यक्ति पॉजिटिव मिले. बाजार समिति में आयोजित स्पेशल ड्राइव में 446 लोगों की जांच की गई, जिसमें 9 लोग पॉजिटिव मिले. एसएसकेवीसी हाई स्कूल निरसा में 790 में 5, हर्ल सिंदरी में 785 में 14 तथा रीजनल हॉस्पिटल लोयाबाद वेन्यू 1 में 503 लोगों की जांच में 8 तथा वेन्यू 2 में 410 की जांच में 10 लोग पॉजिटिव मिले.