धनबादः बाइकर्स गैंग का आतंक कोयलांचल में बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला लोयाबाद का है, जहां एक बुजुर्ग दंपती से डेढ़ लाख रुपए छीनकर बाइक सवार अपराधी फरार हो गए. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
केंदुआ की लाछो देवी और अपने पति रामाशीष चौधरी के साथ बैंक ऑफ इंडिया के केंदुआ शाखा से डेढ़ लाख रुपए निकाले. पैसा थैले में रख ऑटो में सवार होकर दोनों लोयाबाद के लिए निकले. ये पैसा वो अपने बेटी-दामाद को देने के लिए लोयाबाद जा रहे थे. वहां पहुंचने पर दोनों एक दुकान से मिठाई खरीदने के बाद 6 नंबर स्थित अपनी बेटी के घर जाने के लिए पैदल चलने लगे. इस दौरान बाइक सवार अपराधी पैसों से भरा थैला झपट कर फरार हो गए. दोनो के शोर मचाने के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इस घटना के बाद दोनों ने थाना में शिकायत दर्ज कराई.
बाइकर्स गैंग का आतंकः बुजुर्ग दंपती से डेढ़ लाख की छिनतई - धनबाद में लूटपाट
धनबाद में लोयाबाद बाइकर्स गैंग ने एक बुजुर्ग दंपती को निशाना बनाया. बैंक से पैसा निकाल कर ला रहे दंपती से अपराधियों ने पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. शिकायत के बाद पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है.
बुजुर्ग दंपती
इसे भी पढ़ें- खूनी संघर्षः बीजेपी और जेएमएम समर्थकों में फायरिंग, 12 से ज्यादा लोग जख्मी
लोयाबाद थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू ने कहा कि अपराधी केंदुआ स्थित बैंक से इनका पीछा कर रहे थे. ये दोनों बेहद लापरवाही पूर्वक पैसा लेकर चले थे, महिला का पति नशे में भी था. उन्होंने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.