देवघरः जिले के रिखिया थाना के बलसरा में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली मार कर घायल कर दिया गया. युवक को आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक ठेकेदारी का काम करा रहा था. इसी दौरान युवक को किसी अज्ञात ने गोली मार दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
देवघर में दिनदहाड़े ठाय ठाय, एक युवक जख्मी - देवघर न्यूज
देवघर में दिनदहाड़े गोली मार कर एक युवक को घायल कर दिया गया. जिसके बाद युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग में सांसद जयंत सिन्हा ने बुलाई बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
जानकारी के मुताबिक दिलीप महथा नामक युवक ठेकेदारी का काम करा रहा था. इसी दौरान वो दीवार पर बैठ कर मोबाइल चला रहा था. तभी पीछे से आकर किसी अज्ञात हमलावर ने गोली चला दी. गोली दिलीप के पैर के जांघ में लगी है. वहीं काम कर रहे राजमिस्त्री ने युवक के परिजनों को इसकी जानकारी दी. घायल युवक को आनन फानन में सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने स्थिति सामान्य बताया है. युवक खतरे से बाहर है. फिलहाल दिनदहाड़े हुए इस गोलीबारी के बाद सदर एसडीपीओ और रिखिया थाना पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.