झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

युवक की हत्या कर दफनाया, आठ दिन से था लापता - Youth murder Deoghar

आठ दिन से लापता एक युवक का नदी किनारे शव दफन मिला. युवक आठ दिन से लापता था, परिजनों ने हत्यारों पर कार्रवाई की मांग की है. देवघर में युवक की हत्या कर दफनाने की इस मामले से इलाके में सनसनी फैल गई है.

Deoghar crime news
देवघर में युवक की हत्या

By

Published : Aug 27, 2022, 10:27 PM IST

देवघरः आठ दिन से लापता युवक का लकरा गांव में नदी किनारे शव मिला. शव को दफना दिया गया था. शनिवार शाम शौच जा रहे ग्रामीणों ने नदी के पाट क्षेत्र में भुरभुरी मिट्टी देखा तो उन्हें शक हुआ. इस पर ग्रामीणों ने मिट्टी हटा दी. यहां शव दफन था. शव देखते ही लोग सिहर उठे. लोगों ने सूचना पुलिस को दी. इस बीच मौके पर भीड़ लग गई. लोगों ने युवक की पहचान देवीपुर थाना अंतर्गत भोजपुर गांव निवासी 25 वर्षीय विष्णु मिर्धा के रूप में की. बाद में पता चला कि युवक आठ दिन से लापता था.

ये भी पढ़ें-दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में गिरफ्तारी नहीं होने पर भड़के लोग, प्रदर्शन करते हुए थाने का किया घेराव

मृतक के परिजनों ने बताया कि विष्णु कुमार मिर्धा आठ दिन पूर्व ही घर से बुलेट लेकर घूमने के लिए कह कर निकला था. उसके घर वापस नहीं लौटने पर उन लोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चला. इस पर वे लोग देवीपुर थाने में शिकायत करने गए तो जसीडीह थाना क्षेत्र का मामला बता कर वहां से भेज दिया.

जसीडीह थाने में शिकायत पहुंचे तो वहां के मुंशी ने मोहनपुर थाना क्षेत्र की घटना कहकर भेज दिया. मोहनपुर थाने पहुंचे और शिकायत की. इस बीच शनिवार को सूचना मिली कि जसीडीह थाना क्षेत्र के लकरा गांव स्थित एक नदी में विष्णु कुमार मिर्धा का शव जमीन में गड़ा मिला. जमीन के अंदर शव होने कि सूचना जसीडीह पुलिस को दी गई.

बाद में सदलबल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की. जसीडीह पुलिस ने शव बरामदगी के लिए दण्डाधिकारी प्रतिनियुक्ति की मांग की.बाद में दंडाधिकारी के नेतृत्व मे शव को निकाला गया. वहीं मृतक के परिजन ने तीन-चार व्यक्तियों पर हत्या कर शव को जमीन के अंदर दफना देने का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details