देवघर: जिले के करो प्रखंड के नंदुआडीह गांव में कुल्हाड़ी से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार रामे सोरेन नामक व्यक्ति का अपने ही रिश्तेदार से लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा था. मंगलवार रात शराब पीकर रामे सोरेन अपने रिश्तेदारों से गाली गलौज कर रहा था. इसी दौरान उसके रिश्तेदारों ने कुल्हाड़ी से उसपर हमला कर दिया, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की जनकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है.