देवघरः देवघर के बाबा मंदिर से सटे शिवगंगा में एक श्रद्धालु की डूबने से मौत हो गई है. बताया जाता है कि मृतक श्रद्धालु बिहार के लखीसराय जिले के अभयपुर थाना क्षेत्र के भिंडी बाजार गांव का रहने वाला था. वह अपने गांव के ही 14 लोगों के साथ बाबा धाम पूजा करने के लिए आया था. रविवार को बाबा मंदिर में पूजा करने जाने से पहले युवक शिवगंगा में स्नान करने के लिए उतरा था. स्नान करने के क्रम में वह वार्निंग लाइन को पार कर गहरे पानी में चला गया और उसकी डूबने से मौत हो गई. जबकि उसके एक साथी को एनडीआरएफ की टीम ने सकुशल बाहर निकाल लिया है.
ये भी पढे़ं-देवघर के जोरिया में डूबने से बालक की मौत, खेलने के दौरान हुआ हादसा
बिहार के लखीसराय जिले का निवासी था कुमार गौरवः मृतक कुमार गौरव (27) बिहार का रहने वाला था. घटना की सूचना मिलने के बाद बाबा मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त और बाबा मंदिर प्रभारी सुनील सिंह मौके पर पहुंचे और एनडीआरएफ की टीम की मदद से शव को गहरे पानी से बाहर निकाला. बताया जाता है कि युवक शहर के एक होटल में ठहरा था. बाबा मंदिर जाने से पहले वह पवित्र शिवगंगा में स्नान करने के लिए गया था, लेकिन पानी में तैरने के क्रम में गहरे पानी की तरफ चला गया. जिससे वह डूबने लगा. वहीं यह देखकर उसका एक साथी भी उसके पीछे गया, लेकिन कुमार गौरव को बचाने में नाकाम रहा.
पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पतालः इस बाबत जानकारी देते हुए बाबा मंदिर के प्रभारी सुनील सिंह ने बताया है कि प्रथम दृष्टया मृतक के नशे में भी होने की बात कही जा रही है. वहीं युवक का एक साथी भी शिवगंगा में डूब रहा था, जिसे सकुशल बरामद कर सदर अस्पताल देवघर भेज दिया गया है. जबकि मृतक के शव को भी बाहर निकाल लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही पता चल पाएगा कि मृतक की मौत कैसे हुई है. हालांकि मृतक के साथियों का कहना है कि युवक नशे में था. जिस कारण यह दुर्घटना हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि मृतक युवक के साथी को जब बाहर निकाल रहे थे तो वह डर से बाहर नहीं निकल रहा था, लेकिन बाबा बैद्यनाथ की कृपा है कि एक युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है.