देवघर:जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के पछियारी कोठिया में त्रिवेणी यादव नाम के व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई. युवक घर में पंखा लगा रहा था. इसी दौरान करंट के चपेट में आ गया. त्रिवेणी की मौत के बाद से परिवार में मातम छा गया है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.