घर में हुए कलह के बाद हाई टेंशन टावर पर चढ़ा युवक देवघर: पालोजोरी प्रखंड का रहने वाला एक युवक हाई टेंशन बिजली के टॉवर पर चढ़ गया. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी जैसे ही उपायुक्त विशाल सागर को मिली उन्होंने मधुपुर अनुमंडल पदाधिकारी आशीष अग्रवाल, विद्युत विभाग, एनडीआरएफ की टीम और पुलिस प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जिसके बाद युवक को सकुशल हाई टेंशन बिजली के टॉवर से उतारा गया.
ये भी पढ़ें:सनकी युवक की करतूत! हाईटेंशन बिजली के टावर पर चढ़ा लड़का, पुलिस हैरान-परिजन परेशान
टावर पर चढ़े युवक को नीचे उतारने के लिए मौके पर वरीय अधिकारियों के साथ विद्युत विभाग, एनडीआरएफ और पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा घंटों वहां मौजूद रही. काफी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम के सहयोग से युवक को नीचे उतारा गया. जिसके बाद युवक के स्वास्थ्य को देखते हुए उसे पालोजोरी स्वास्थ्य उपकेंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत चिकित्सकों द्वारा अब बेहतर बतायी गयी है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मैथन से कहलगांव जाने वाली 400 केवीए वोल्ट के उच्च विद्युत प्रभावित टावर है. जिस पर युवक काफी ऊंचाई पर चढ़कर बैठा हुआ था. घटनास्थल कुंजोडा पंचायत के आमगाछी गांव है. इसकी सूचना स्थानीय विधायक रणधीर सिंह को जैसे ही मिली, वह घटनास्थल पर पहुंचे और लगातार टावर पर चढ़े युवक को नीचे उतरने का आग्रह किया.
वहीं, इस बाबत सारठ विधायक रणधीर सिंह ने फोन पर जानकारी देते हुए कहा कि मैथन से विभाग के रेस्क्यू टीम आई हुई थी, जो पहले फेज में टीम द्वारा टावर पर चढ़े युवक को बैठे स्थान पर ही तत्काल सेफ्टी के लिए रस्सी से बांध दिया गया था. जिसको तीन घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद टावर से उतारा गया. वहीं बीडीओ ने कहा कि युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. घर पर किसी बात को लेकर कलह हो गया था, जिसको लेकर वह टावर पर चढ़ गया. हालांकि उसे सहकुशल एनडीआरएफ टीम ने उतार लिया. मौके पर सारठ विधायक रणधीर सिंह, पालोजोरी बीडीओ आमिर हमजा और मसलिया थाना की पुलिस मौजूद थी.