देवघर:जिले के देवीपुर प्रखंड के मुंडा मुंडी गांव में बुधवार को विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया. कांग्रेस की ओर से मुंडा मुंडी गांव के स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कांग्रेस नेता उदय प्रकाश की अगुवाई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह में कांग्रेसियों के द्वारा गांव के ग्राम प्रधान मांझी हड़ाम गुड़ा सोरेन और अन्य बुजुर्ग महिला-पुरुषों को अंगवस्त्र भेंट कर और पुष्प माला पहना कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कांग्रेसियों की ओर से सपहा और मुंडा मुंडी टीम के बीच फुटबॉल का भी वितरण किया गया. साथ ही आदिवासी समाज के लोगों के बीच मिठाईयां बांट कर खुशियां मनाई गई.
World Tribal Day 2023: देवघर में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, कांग्रेसियों ने आदिवासियों को किया सम्मानित - आदिवासियों का दमन
देवघर कांग्रेस जिला कमेटी की ओर से देवघर के मुंडा मुंडी गांव में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर आदिवासियों को वस्त्र भेंट कर और माला पहनाकर सम्मानित किया गया. मौके पर कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि हेमंत सरकार राज्य के आदिवासियों के हित में कई काम कर रही है. वहीं भाजपा शासित प्रदेशों में आदिवासियों पर जुल्म हो रहे हैं.
आदिवासियों को अपनी संस्कृति बचाने के लिए करना पड़ रहा संघर्षःमौके पर कांग्रेस नेता मुन्नम संजय ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर देश ही नहीं, पूरी दुनिया में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर आदिवासी दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. आदिवासी लोगों को अपने अस्तित्व, संस्कृति और सम्मान के साथ जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. इस जनजाति को संरक्षण और बढ़ावा देने, इनकी संस्कृति और सम्मान को बचाने के लिए आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है.
हेमंत सरकार आदिवासियों के हित में कर रही कामः राज्य में महागठबंधन की सरकार आदिवासियों के उत्थान के लिए एक से बढ़कर एक कार्य कर रही हैं. वहीं लंबे अरसे तक भाजपा के शासन में आदिवासियों के साथ धोखा किया गया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष उदय प्रकाश ने कहा कि आज यहां हमलोग आदिवासियों के समाजिक, आर्थिक, राजनैतिक विकास के साथ-साथ इनकी संस्कृति और सभ्यता को लेकर विश्व आदिवासी दिवस को धूमधाम से मना रहे हैं.
भाजपा शासित राज्यों में हो रहा आदिवासियों पर अत्याचारः वहीं देश में भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार और भाजपा शासित राज्यों में आदिवासियों के साथ घोर अन्याय और अत्याचार किया जा रहा है. आदिवासियों का दमन किया जा रहा है. ताजा उदाहरण भाजपा शासित मध्य प्रदेश में जहां एक आदिवासी युवक के ऊपर भाजपा नेता द्वारा पेशाब किया जाता है, वहीं मणिपुर में आदिवासियों को आग के हवाले किया जा रहा है, नृशंस हत्याएं हो रही हैं. वहां की मां-बहनों को निर्वस्त्र कर अपमानित किया जाता है. वहीं मामले में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह चुप्पी साधे रहते हैं. देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से लोकसभा के नए भवन का उद्घाटन नहीं कराना और कार्यक्रम में नहीं बुलाना कहीं ना कहीं आदिवासी समाज का अपमान है.