देवघर:घर वापसी कर रहे लोगों को जिला प्रशाशन की ओर से होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है, लेकिन गांवों में इनकी निगरानी करना प्रशासन के लिए बड़ी चुनोती साबित हो रही है, लेकिन देवघर के मोहनपुर प्रखंड के बारा पंचायत में लोगों ने खुद इसकी निगरानी का बीड़ा उठाकर एक उदाहरण पेश किया है.
ग्रामीणों ने दिया सूझ-बूझ का परिचय
खास बात यह है कि बिना किसी सरकारी सहायता के ग्रामीणों ने खुद यह क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया है. हाल ही में गुजरात के सूरत से गांव के लगभग दर्जनों श्रमिक मजदूर सरकारी मदद से अपने घर लौटे हैं. जांच के बाद प्रशासन की ओर से इन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया, लेकिन ग्रामीणों ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए उन्हें घरों की जगह गांव के ही एक सार्वजनिक स्थल पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाकर रखने की व्यवस्था कर दी है.