देवघर:झारखंड में ग्रामीण विकास विभाग ने ग्रामीण स्तर पर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के राज्य सरकार की घोषित तीनों नई योजनाओं के तहत काम शुरू कर दिया है. देवघर में भी मनरेगा के तहत ही तीनों योजनाओं में मजदूरों को लक्ष्य के अनुरूप रोजगार के अवसर उलब्ध कराये जा रहे हैं और पांच दिनों के अंदर मजदूरी भुगतान भी सुनिश्चित की जा रही है.
नई योजनाओं की शुरूआत
प्रवासी मजदूरों को भी इन योजनाओं के तहत काम दिया जा रहा है. कोरोना बंदी की अवधि में आर्थिक तंगी झेल रहे मजदूरों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हाल ही में झारखंड सरकार ने तीन नई योजनाओं की शुरुआत की है. ग्रामीण रोजगार सृजन पर आधारित नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना और वीर शहीद पोटो खेल विकास योजना है.
ये भी पढ़ें-झारखंड के किसान कैसे उठा सकते हैं आर्थिक पैकेज का लाभ, जानिए कृषि वैज्ञानिक की राय