देवघर: भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष विजया सिंह के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने नारी शक्ति वंदन बिल को लेकर जुलूस निकाला. इस दौरान सभी महिला कार्यकर्ताओं ने स्थानीय टावर चौक पर मोदी है तो मुमकिन है और नरेंद्र मोदी के तस्वीर की तख्ती को लेकर धन्यवाद मोदी का नारा लगाया. सभी लोगों ने आपस में एक दूसरे को गुलाल लगाया और साथ ही लड्डू का भी वितरण किया.
इसे भी पढ़ें:महिला आरक्षण बिल की खुशी में जमकर झूमीं बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ता, मिठाई बांटकर मनाया जश्न
क्या कहा भाजपा जिला अध्यक्ष विजया सिंह ने:इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष विजया सिंह ने कहा कि मंगलवार का दिन हम महिलाओं के लिए काफी मंगलमय हुआ. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में महिला आरक्षण पर बिल पेश कर महिलाओं के प्रति सकारात्मक सोच को परिलक्षित कर दिया है. इस बिल को पेश कर मोदी जी ने मंगलवार को नए संसद भवन में नारी शक्ति को सबल प्रदान किया है. इसके लिए सभी महिलाओं ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद व्यक्त किया.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम के अंतर्गत लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को लिए 33 फीसदी सीटों पर आरक्षण मिलेगा. इन 33 फीसदी सीटों में से एक तिहाई सीटें अनुसूचित जाति और जनजाति की महिलाओं के लिए आरक्षित की जानी है. जिसको लेकर लोकसभा में नारी शक्ति वंदन बिल भाजपा लेकर आई है. जुलूस के दौरान विशाखा सिंह, ममता गुप्ता, अलका सोनी, निशा सिंह, सुमन केसरी, कुसुम सिंह, सुलोचना देवी, माया केसरी, रूबी मिश्रा, संध्या कुमारी, उमा गुप्ता, सरिता बरनवाल, वीणा मंडल, विभा सिंह, मुन्नी देवी सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद थीं.