देवधरःजिले के मधुपुर अनुमंडल अंतर्गत बुढ़ेइ के डोमाघाघर गांव में सोमवार को खाना बनाने के दौरान एक 19 वर्षीय युवती आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई. आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए मधुपुर अनुमंडल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें-रांची: अर्जुन मुंडा ने ग्रामीण विकास मंत्री को लिखा पत्र, मनरेगा में वृक्षारोपण शामिल करने का आग्रह
19 वर्षीय मोनिका बुरी तरह से झुलसी
मधुपुर अनुमंडल अंतर्गत बुढ़ेइ के डोमाघाघर गांव में खाना बनाने के क्रम में 19 वर्षीय मोनिका बुरी तरह से झुलस गई. घटना के संबंध में युवती के परिजनों ने बताया कि मोनिका मिर्गी की बीमारी से ग्रसित थी. खाना बनाने के दौरान गर्म पानी या माड़ से जल गई होगी. घर के सभी लोग बाहर थे तभी अचानक चीखने की आवाज आई तो सभी दौड़ कर गए. मोनिका का शरीर बुरी तरह से जला हुआ था. परिजनों ने उसे इलाज के लिए मधुपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने उसे देवघर रेफर कर दिया.
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुनील मरांडी ने बताया कि प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया है, ताकि बर्न वार्ड में उसका इलाज बेहतर हो सके. युवती 70 प्रतिशत जल गई थी, उसकी हालत नाजुक है.