देवघर: जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के रामपुर मुहल्ला में बुधवार को ससुराल वालों ने एक 22 वर्षीय विवाहिता की गला दबा कर हत्या कर दी. मृतका का नाम दुर्गा कुमारी बताया गया है. घटना के बाद से महिला के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ससुराल वालों ने पहले महिला की हत्या की. उसके बाद पति निशिकांत मिश्रा ने खुद को निर्दोष साबित करने के लिए शव को कार में डालकर अपने ससुराल स्थित वोंसी थाना ले गया. बोंसी पुलिस ने मृतका के पिता और घरवालों को बुलाकर बताया कि यह घटना रिखिया थाना क्षेत्र का हैं. जब मृतका के परिजनों ने रिखिया थाना शव को लाने की बात कहने लगे तो मृतका के पति निशिकांत मिश्रा और उसका भतीजा कार लेकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन मृतका के परिजन कार में सवार हो गए.