देवघरः मधुपुर थाना (Madhupur Police Station) क्षेत्र के लखनुआ गांव में पति ने अपनी पत्नी रिंकी देवी को पीट-पीटकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. इस विवाद की वजह से रिंकी अपने मायके लखनुआ आ गई थी. पति मंगलवार की शाम ससुराल पहुंचा और इस घटना को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ेंःदेवघर में तीन युवकों की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
रिंकी के भाई ने मधुपुर थाना में पति बजरंगी पंडित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. रिंकी के भाई ने बताया कि आपसी विवाद के कराण रॉड से पीटा की. इससे रिंकी गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई. ग्रामीणों की मदद से उसे अस्पताल ले गए, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने के बाद से बजरंगी फरार है.
रिंकी के भाई ने बताया कि 15 वर्ष पहले पथरड्डा के रहने वाले बजरंगी पंडित से शादी हुई थी. लेकिन कुछ महीनों से दोनों के बीच विवाद था. इस विवाद को खत्म करने के लिये हत्या की घटना को अंजाम दिया है. थाना प्रभारी राम दयाल मुंडा ने बताया कि महिला की हत्या मामले में उसके भाई ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि आरोपी पति फरार है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.