देवघर: जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के बंदगारी गांव में एक महिला को जहर खिलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि महिला के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या दहेज को लेकर की गई है.
दहेज को लेकर मारपीट
जानकारी के मुताबिक, देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र के बंदगारी गांव बेबी नाम की एक महिला की जहर खिलाकर हत्या कर दी गई है. मामले में मृतका के पिता ने बताया कि ससुराल वालों की तरफ से हमेशा दहेज को लेकर उसकी बेटी के साथ मारपीट की जाती थी. इसे लेकर कई बार गांव में पंचायत कर मामले को सुलह भी कराया गया था.