देवघर: जिले के मधुपुर में एक महिला का हथियार के बल पर अपहरण कर उससे गैंगरेप की वारदात हुई है. पुलिस ने गैंगरेप के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेजा दिया. एक अन्य आरोपी अब भी फरार है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने दो बाइक भी जब्त किया है. एसडीपीओ विनोद कुमार रवानी ने यह जानकारी दी.
ये भी पढ़ें-Crime News Ranchi: स्कूल में बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास, सीडब्ल्यूसी के संज्ञान पर मामला दर्ज
बताया गया कि महिला अपने घर जा रही थी, तब चार युवकों ने डॉल्फिन चौक के पास पिस्तौल दिखाकर अपहरण कर लिया. इसके बाद उसके साथ गैंगरेप किया गया. महिला इसके बाद पुलिस थाने पहुंची और घटना की जानकारी दी. महिला ने बताया, वह अपने रिश्तेदार के घर गयी थी. देर शाम रेलवे कॉलोनी सड़क से होते हुए वह पैदल अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया और डुमरिया पुल के नीचे झाड़ी में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया.