देवघर: बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम आते ही नेताओं का बाबा दरबार में आना शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बुधवार को बिहार के बांका जिला स्थित कटोरिया विधानसभा से नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक निक्की हेंब्रम जीत हासिल करने के बाद देवघर पहुंचे और बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद लिया.
बिहार चुनाव में जीते हुए प्रत्याशी पहुंचने लगे बाबा दरबार, राज्य की सुख समृद्धि की कर रहे हैं कामना - Newly elected MLA from Katoriya Nikki Hembram reached Baba Durbar
बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद से चुनाव जीते हुए प्रत्याशियों का बाबा दरबार में आना शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बुधवार को बिहार के दो विधानसभा क्षेत्र के विधायक बाबा का दर्शन करने पहुंचे. इन विधायकों में एक बीजेपी के थे तो दूसरा निर्दलीय.
![बिहार चुनाव में जीते हुए प्रत्याशी पहुंचने लगे बाबा दरबार, राज्य की सुख समृद्धि की कर रहे हैं कामना बिहार चुनाव में जीते हुए प्रत्याशी पहुंचने लगे बाबा दरबार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9514574-thumbnail-3x2-baba.jpg)
इस दौरान बाबा मंदिर में पुरोहितों की ओर से पूरी विधिविधान के साथ बाबा भोले का पूजा अर्चना कराया गया. नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक निक्की हेंब्रम ने बताया कि वो बाबा भोले से अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता और राज्य की सुख समृद्धि की कामना के लिए आई हैं. इस दौरान उनके साथ उनके दोनों बेटे और दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-अब महेंद्र सिंह धोनी करेंगे मुर्गी पालन, दिया गया दो हजार चूजों का ऑर्डर
बिहार चुनाव परिणाम के बाद जीत हासिल कर चुके विधायकों का बाबा दरबार मे आना शुरू हो गया है. एक ओर बांका के कटोरिया विधानसभा से निक्की हेंब्रम पहुंची तो दोपहर बाद जमुई जिले के चकाई विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज कर चुके सुमित सिंह भी बाबा भोले के दरबार में हाजरी लगाई और बाबा का आर्शिवाद लिया.