देवघर:जिले में एक ह्रदय विदारक घटना घटी है. पति द्वारा कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर करने के बाद पत्नी ने आत्महत्या कर ली है. घटना जिले के सारठ थाना क्षेत्र के बगडबरा गांव की है. मृत महिला की पहचान 21 वर्षीय नवविवाहिता तमन्ना बीवी के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें:लोन वापसी के दबाव में आत्महत्या करने वाली महिला के पति की भी मौत, माले नेता ने प्रशासन से मांगी मदद
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार को ही 21 वर्षीय नवविवाहिता तमन्ना बीवी ने अपने पति द्वारा कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर करने के बाद आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही सारठ डीएसपी धीरेंद्र नारायण बंका और थाना प्रभारी निलेश कुमार अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आये. फिर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया.
पिछले साल जुलाई में ही हुई थी शादी:घटना के संबंध में मृतिका के पिता कारू मियां ने बताया कि पिछले साल 2022 के जुलाई महीने में उन्होंने अपनी बेटी तमन्ना बीवी की शादी देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के चांदडीह गांव निवासी कलामू अंसारी के साथ की थी. लेकिन शादी के कुछ महीने बाद ही उनका दामाद शराब पीकर उनकी बेटी के साथ गाली-गलौज और मारपीट करना शुरू कर दिया. इस मामले को लेकर कई बार पंचायत हुई. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
मृतका के पिता ने बताया कि इस बार दामाद ने पंचायत कर उनकी बेटी तमन्ना बीवी के खिलाफ कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर कर दी. इससे परेशान होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना के बाद गांव में कई तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं.