झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नगर परिषद बोर्ड की बैठक का वार्ड पार्षदों ने किया बहिष्कार, प्रस्ताव में अनियमितता बरतने का लगाया आरोप - Municipal council board meeting

मंगलवार को नगर परिषद सभागार में नगर परिषद बोर्ड की बैठक का वार्ड पार्षदों ने बहिष्कार कर दिया. नगर परिषद पर प्रस्ताव के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.

नगर परिषद का बहिष्कार करते वार्ड पार्षद

By

Published : Aug 28, 2019, 6:39 PM IST

मधुपुर,देवघर: मंगलवार को नगर परिषद सभागार में नगर परिषद बोर्ड की बैठक हुई. जिसका वार्ड पार्षदों ने बहिष्कर कर दिया. सभी वार्ड पार्षद बैठक से हंगामा करते हुए निकल गए. पार्षदों ने बैठक में लाए गए में छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

प्रस्ताव के साथ छेड़छाड़ का लगाया आरोप

वार्ड पार्षद बैठक का बहिष्कार करते हुए भरे सभागार से बाहर निकल गये. सभी वार्ड पार्षदों ने नगर परिषद बोर्ड पर आरोप लगाते हुए कहा कि बैठक में बात कुछ और की जाती है और प्रस्ताव में कुछ और ही बात होती है. इस तरह प्रस्ताव के साथ छेड़छाड़ किया जाता है जिसका वे सभी विरोध करते हैं. उन्होंने बताया कि योजनाओं में भी वार्ड पार्षदों को बिना पूछे मनमाने तरीके से प्रस्ताव ले लिए जाते हैं.

ये भी पढ़े: राजनीति के खेल की सजा भुगत रहे तिलक नगर वासी, कूड़े में जीने को मजबूर हैं लोग

मामलों पर होगी कार्रवाई

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि मधुपुर में उनके पदस्थापन के बाद उनकी यह पहली बोर्ड की बैठक है. वार्ड पार्षदों ने जो मेमोरेंडम सौंपा गया है, उसकी जांच की जाएगी. जरूरत पड़ने पर दोषियों पर कार्रवाई जरुर की जाएगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details