देवघर: जिला प्रशासन के कि ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र को मजबूत बनाना है.
19 मई को होने वाले गोड्डा लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने को लेकर, मधुपुर प्रखंड के राजकृत अनुसूचित जाति आवासीय प्लस टू विद्यालय के बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई. रैली के दौरान अनुमंडल कल्याण अधिकारी सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में पोषक क्षेत्र के बारा, छोटा संघरा, गौनैया का भ्रमण करते हुए लोगों को मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया.