झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में स्कूली बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, शत प्रतिशत वोटिंग के लिए किया जागरूक - मधुपपुर न्यूज

देवघर में राजकृत अनुसूचित जाति आवासीय प्लस टू विद्यालय के बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र को मजबूत बनाना है.

स्कूली बच्चों ने निकाली मतदाता रैली

By

Published : May 9, 2019, 1:05 PM IST

देवघर: जिला प्रशासन के कि ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र को मजबूत बनाना है.

19 मई को होने वाले गोड्डा लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने को लेकर, मधुपुर प्रखंड के राजकृत अनुसूचित जाति आवासीय प्लस टू विद्यालय के बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई. रैली के दौरान अनुमंडल कल्याण अधिकारी सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में पोषक क्षेत्र के बारा, छोटा संघरा, गौनैया का भ्रमण करते हुए लोगों को मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया.

वहीं, इस रैली के दौरान छात्र-छात्राएं अपने हाथों में जागो मतदाता जागो, बूढ़े हो या जवान सभी करें मतदान, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो जैसी पंक्तियां लिखी तख्ती लिए हुए थे. इनका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करना है.

पिछले चुनाव की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों से ज्यादा से ज्यादा मतदाता आगे आए इसके लिए उन्हें मतदान के अधिकार की उपयोगिता से अवगत कराया गया. शहर समेत ग्रामीण अंचलों में भी मतदाता को जागरूक करने के लिए शासन द्वारा जागरूकता रैली चलाई जा रही है ताकि शत प्रतिशत-मतदान हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details