देवघर: जिले में मधुपुर अनुमंडल अंतर्गत करो प्रखंड के गंजोबारी नायक धाम के पास पहाड़ी में पत्थर खनन के लिए किए जा रहे विस्फोट से भयभीत ग्रामीणों ने जान माल की सुरक्षा और विस्फोट से फसल बर्बाद होने की शिकायत पुलिस से की है. ग्रामीण सत्यनारायण रवानी, सियाराम रवानी, जयदेव रवानी राजेश रवानी, अजय रवानी, दिलीप रवानी,पंकज रवानी, अनिल रंजीत रवानी, संजय रवानी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने पथरोल थाना में आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. ग्रामीणों ने बताया कि पत्थर खनन मालिक द्वारा किए जा रहे विस्फोट से 3 गांव में लोगों के जानमाल का खतरा उत्पन्न हो गया है.
देवघर में पत्थरों को तोड़ने के लिए खदानों में विस्फोट से ग्रामीण परेशान, पुलिस से की शिकायत - देवघर में ग्रामीणों ने पत्थर खनन मालिकों की शिकायत की
देवघर में गंजोबारी नायक धाम के पास पहाड़ी में पत्थर खनन के लिए किए जा रहे विस्फोट से ग्रामीण भयभीत और परेशान है. उन्होंने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है. उन्होंने कहा कि इससे जानमाल का खतरा उत्पन्न हो गया है.
ये भी पढ़ें: पाकुड़: कोविड हेल्थ सेंटर से फरार हुए तीन कोरोना पॉजिटिव कैदी, बढ़ाई गई सीमा सुरक्षा
प्रतिदिन किए जा रहे विस्फोट से लोगों के घरों में दरार पड़ने लगी हैं, विस्फोट की आवाज से हमेशा भय बना रहता है. बड़े-बड़े पत्थर टूटकर गिरने से घरों को भी नुकसान पहुंच रहा है. धान के संचालक द्वारा मनमानी तरीके से विस्फोट किया जाता है, जिससे हम ग्रामीण हमेशा दहशत में रहने को विवश हैं. उन्होंने कहा कि खेतों में भी विस्फोट का पत्थर गिरने से फसल बर्बाद हो रही है. शनिवार को ग्रामीणों ने इसकी सूचना पथरोल थाना को दी. थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो पुलिस बल के साथ स्थल पहुंचे और छानबीन की. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिया गया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी. इधर, ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन द्वारा ठोस कदम नहीं उठाया गया तो बाध्य होकर आंदोलन करने को विवश होंगे. ग्रामीणों ने अविलंब खदान में किए जा रहे विस्फोट पर रोक लगाने की गुहार पुलिस प्रशासन से की है.