झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Amit Shah In Deoghar: भारत की सबसे भ्रष्ट हेमंत सरकार, अब तक एक भी आदिवासी लड़की को नहीं मिला है न्याय: अमित शाह

मिशन 2024 के तहत भाजपा की ओर से झारखंड के देवघर में विजय संकल्प रैली कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया. जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा और जनता से आगामी लोकसभा चुनाव में सभी सीटें जीताने के लिए समर्थन मांगा.

http://10.10.50.75//jharkhand/04-February-2023/_04022023173831_0402f_1675512511_531.jpg
Amit Shah waving hands to people at Vijay Sankalp Rally

By

Published : Feb 4, 2023, 7:33 PM IST

Updated : Feb 4, 2023, 10:20 PM IST

देवघर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देवघर में विजय संकल्प रैली कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म करने का काम किया. हमारी सरकार जब से बनी है देश में आतंकवाद, नक्सलवाद, बाहरी घुसपैठिए के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते कहा कि भारत की सबसे भ्रष्ट सरकार हेमंत सोरेन की सरकार है. यहां की सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को घुसाने का काम कर रही है. साथ ही यहां की आदिवासी बहन-बेटियों के साथ लगातार घटनाएं हो रही हैं, लेकिन यह सरकार बहन-बेटियों की मदद नहीं कर रही हैं. अभी तक कुछ भी काम नहीं किया.

ये भी पढे़ं-Home Minister Amit Shah ने किया इफको के नैनो फैक्ट्री का शिलान्यास, कहा- सबसे भ्रष्ट है जेएमएम की झारखंड सरकार

झारखंड की 14 लोकसभा सीट जीतने के लिए जनता का मांगा साथःअमित शाह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में झारखंड की 14 सीटें जीता कर भेजिए और प्रचंड बहुमत की सरकार बनाइए. साथ ही बजट को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने मध्यम वर्ग के लोगों को टैक्स में छूट देने का काम किया. उन्होंने उपस्थित जनसमूह का आह्वान किया वे 2024 में झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों को विजयी बनाकर एक बार फिर से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बनाएं.

हेमंत सरकार ने आदिवासियों की अनदेखी कीः गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब कोई मंत्री मुख्यमंत्री बनता है तो करप्शन करता है, लेकिन उन्होंने ट्रैक्टर और रेलवे के वैगन से भ्रष्टाचार करना शुरू कर दिया है. उन्होंने हेमंत सोरेन को सीधे चुनौती देते हुए कहा कि वे चुनाव मैदान में आकर दो-दो हाथ कर लें. राज्य की जनता उन्हें सत्ता से बेदखल करने के लिए तैयार बैठी है. अमित शाह ने कहा संताल परगना को जीतने का संकल्प लेने यहां पहुंचे हैं. यहां से शिबू सोरेन के परिवार का बोरिया-बिस्तर बांधकर भेज देना है. हेमंत सोरेन को आदिवासियों का विरोधी बताते हुए गृह मंत्री ने कहा कि वोट बैंक की लालच में वे यहां की जनसांख्यिकी बदल रहे हैं. यहां घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है. आदिवासियों और पिछड़े वर्ग की जनसंख्या कम हो रही है. घुसपैठिए आदिवासियों की जमीन हड़प रहे हैं. वे यहां की बहू-बेटियों पर अत्याचार कर रहे हैं. साहिबगंज, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा में खुलेआम घुसपैठ हो रहा है और हेमंत सोरेन इसपर रोक लगाने के बजाय सब कुछ मुस्कुरा कर देख रहे हैं.

हेमंत सरकार से राज्य की बदहाली के लिए हिसाब मांग रही है जनताः साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा हेमंत बाबू संथाल परगना में आपने विकास का कोई काम नहीं किया. केवल जनता को मूर्ख बनाने का काम किया है. जनता अब आपको जान चुकी है और आप से हिसाब मांगती है. आदिवासी बेटियों की हत्या का जवाब आपसे मांगा जा रहा है. गरीबों और आदिवासियों के विकास का पैसा दिल्ली के दरबार में पहुंचाया जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि यह क्षेत्र साइबर क्राइम का हब बन गया है. यहां बच्चों को गलत रास्ते पर ले जाकर बड़े- बड़े अपराध हो रहे हैं. भारत सरकार ने साइबर क्राइम से लड़ने के लिए जितनी भी मदद देनी चाही, लेकिन हेमंत बाबू किसी पर आगे नहीं बढ़े.

मोदी सरकार गरीबों और आदिवासियों की हितैषीः केंद्र सरकार की उपलब्धियों और कार्यों का उल्लेख करते हुए शाह ने कहा कि मोदी जी की सरकार ने गरीब, आदिवासी और पिछड़ों के हित को हमेशा वरीयता दी है. आजादी के बाद पहली बार एक गरीब आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनी हैं, यह हर गरीब और हर आदिवासी का सम्मान है. कोरोना काल में हमने तय किया था कि सरकार किसी भी घर का चूल्हा बंद नहीं होने देगी. हमने ढाई साल तक प्रति व्यक्ति-प्रतिमाह पांच किलो अनाज मुफ्त पहुंचाया है. अब एक और साल तक हम गरीबों को मुफ्त अनाज उपलब्ध करवाएंगे.

देवघर में इफको के नैनो यूरिया प्लांट की आधारशिला रखीःविजय संकल्प रैली को संबोधित करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रामकृष्ण मिशन स्कूल में शताब्दी समारोह में शामिल हुए. वहीं विजय संकल्प रैली को संबोधित करने के पहले केंद्रीय गृह मंत्री ने देवघर में इफको के नैनो यूरिया प्लांट की आधारशिला रखी. उन्होंने कहा कि इस प्लांट से प्रतिवर्ष छह करोड़ बॉटल तरल यूरिया का उत्पादन होगा. जिसकी मदद से फसलों की पैदावार में डेढ़ गुना तक इजाफा होगा.

झारखंड में चाईबासा के बाद दूसरी विजय संकल्प रैली देवघर मेंः बता दें कि झारखंड में एक महीने के भीतर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की यह दूसरी रैली है. इसके पहले बीते सात जनवरी को उन्होंने चाईबासा में पार्टी की पहली विजय संकल्प रैली को संबोधित किया था. देवघर में शनिवार को दूसरी विजय संकल्प रैली में शामिल हुए.

Last Updated : Feb 4, 2023, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details