झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर के स्कूल में शिक्षक की शर्मनाक करतूत, वीडियो हुआ वायरल - देवघर शिक्षक का वीडियो

झारखंड में सरकारी स्कूलों का हाल बेहाल है. देवघर के प्राइमरी स्कूल में इसकी एक झलक देखने को मिली है. दरअसल, देवघर के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मांगनासार के एक शिक्षक का शर्मनाक वीडियो (Video of drunk teacher) वायरल हो रहा है. जिसमें शिक्षक नशे में धुत स्कूल पहुंचते हैं और विद्यालय परिसर में ही लघुशंका करते दिखाई देते हैं.

Video of drunk teacher
Video of drunk teacher

By

Published : Sep 22, 2022, 4:54 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 5:09 PM IST

देवघर:बाबानगरी देवघर के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मांगनासार में शिक्षक की शर्मनाक करतूत की तस्वीर सामने आई है. जहां विद्यालय के शिक्षक मनोज यादव शराब पीकर स्कूल पहुंचते हैं और परिसर में ही लघुशंका करते दिखाई देते हैं. शिक्षक की इस शर्मनाक करतूत का वीडियो (Video of drunk teacher) वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें:महीने भर से छेड़खानी का शिकार हो रहीं थीं छात्राएं, कई छात्राओं ने स्कूल छोड़ा, ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत

क्या है पूरा मामला:घटना देवघर प्रखंड के केनमनकाठी पंचायत की बताई जा रही है. मांगनासार गांव के ग्रामीणों की मानें तो शिक्षक मनोज अक्सर शराब के नशे में ही रहते हैं. मंगलवार को भी शिक्षक शराब के नशे (Drunk primary school teacher) में स्कूल पहुंचे थे. स्थिति यह थी कि नशे में वे खुद से खड़ा भी नहीं हो पा रहे थे. जिसके बाद नशे की हालत में स्कूल परिसर में ही बेसुध हालत में गिर पड़े. इस दौरान किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया.

देखें पूरी खबर

क्या कहते हैं छात्र:शिक्षक की ऐसी स्थिति देखकर कोई अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेज रहे हैं. वहां के ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय की स्थिति काफी नारकीय हो गई है. विद्यालय का ताला किसी दिन समय पर नहीं खुलता है. विद्यालय में पढ़ने आए बच्चों की मानें तो कई दिनों से मध्यान भोजन भी बंद है. साथ ही शौचालय में कई सालों से ताला लटका है. ऐसी स्थिति में बच्चे शौच के लिए तालाबों में जाते हैं. बच्चों का मानना है कि शिक्षक यहां पर पढ़ाते ही नहीं है जिसके चलते यहां की शिक्षा व्यवस्था काफी बदहाल है.

शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई की मांग:झारखंड में शिक्षा के मामले में राज्य सरकार भले ही लाख दावे करती नजर आए लेकिन, स्थिति कुछ और ही बयां करती है. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे शिक्षक पर कड़ी करवाई कर इन्हें बर्खास्त किया जाए. शिक्षा के मंदिर में यह घृणित कार्य बिल्कुल भी निंदनीय है.

Last Updated : Sep 22, 2022, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details