देवघर: एक तरफ सुखाड़ की मार तो, दूसरी तरफ बेमौसम हो रही बारिश ने किसानों के दिल पर चोट कर दिया है. किसानों के लिए यह दोनों हालात जानलेवा साबित हो रहे हैं.
देवघर में बेमौसम बारिश से किसान बेहाल बता दें कि देवघर में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार बारिश और ओलावृष्टि हो रही है, जिससे किसनों के खेतों में सब्जी की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. देवघर जिले के कई ऐसे इलाके हैं जहां के किसान सब्जी की खासी पैदावार करते हैं और अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं.
लेकिन लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश और भारी ओलावृष्टी ने उनकी कमर तोड़ दी है. जिसके वजह से सैंकड़ों एकड़ में फैली सब्ज़ी की फसल न सिर्फ बर्बाद हुई है, बल्कि उनके सामने रोज़ी रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है.
वहीं, मौसम की मार से बेहाल किसान अब सरकार की तरफ उम्मीद भरी नज़रें गड़ाए बैठे हैं. साथ ही इलाके के विधायक किसानो के हालात पर अफसोस तो जता रहे हैं, लेकिन सरकारी मदद को लेकर उनके हाथ भी तंग नज़र आ रहे हैं.