झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर के मार्केट में अज्ञात अपराधियों ने की हवाई फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस - Deoghar news

देवघर में अज्ञात अपराधियों ने हवाई फायरिंग (Aerial firing in Deoghar) की घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से तीन खोखा बरामद हुआ है.

aerial firing in Deoghar
देवघर के मार्केट में अज्ञात अपराधियों ने की हवाई फायरिंग

By

Published : Jan 6, 2023, 1:10 PM IST

देवघरःनगर थाना क्षेत्र के कृष्णा टॉकीज के पास अज्ञात अपराधियों ने हवाई फायरिंग (Aerial firing in Deoghar) की घटना को अंजाम देकर भाग निकला. बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने तीन फायरिंग की, जिससे आसपास के इलाकों में हड़कप मच गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाल रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःFiring in Deoghar: बीच बाजार अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक को उतारा मौत के घाट

मिली जानकारी के अनुसार इस फायरिंग में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि, स्थानीय लोगों और दुकानदारों में दहशत का माहौल बना हुआ है. बता दें देवघर की भीड़भाड़ वाले इलाका श्यामगंज रोड मे बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और सनसनी फैला कर भाग निकला. मिली जानकारी के अनुसार श्यामगंज रोड स्थित एक मछली के आढ़त मे मुंशी का काम करने वाले मुकेश यादव पर गोली चलाई गई, जिसमें वह बाल बाल बच गए.

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है. पीड़िता ने तीन नामजद के खिलाफ शिकायत की है. पीड़िता में बताया कि कलेक्शन करने के बाद चाय पीने के लिए बगल के दुकान मे गया था, तभी अचानक पांच छह की संख्या में हथियार से लैस अपराधी पहुंचा और मारपीट किया. इसके बाद ताबड़तोड़ तीन राउंड गोलियां चलाई और फरार हो गया. एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिली. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में फायरिंग की घटना कैद हो गई है. फुटेज खंगाला जा रहा है. शीघ्र ही अपराधियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details