देवघरः जिला के जसीडीह थाना इलाके का भोक्ताडीह गांव में एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. जानकारी के अनुसार लगभग 35 वर्षीय व्यक्ति का शव भोक्ताडीह गांव के पास केनाल के किनारे पलाश के जंगल में मिला.
ये भी पढ़ें-देवघर में अपराधियों ने फोन कर युवक को घर के बाहर बुलाया, फिर सीने में दाग दी गोली