झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में मिला अज्ञात शव, इलाके में हड़कंप - An unknown body was found in Bhoktadih village of Deoghar

देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र के भोक्ताडीह गांव में एक अज्ञात शव मिला है. मृतक के पास से पहचान से संबंधित कोई भी दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने जसीडीह पुलिस को दे दी है.

unknown body found in deoghar
देवघर में मिला अज्ञात शव

By

Published : Apr 26, 2021, 6:41 PM IST

देवघरः जिला के जसीडीह थाना इलाके का भोक्ताडीह गांव में एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. जानकारी के अनुसार लगभग 35 वर्षीय व्यक्ति का शव भोक्ताडीह गांव के पास केनाल के किनारे पलाश के जंगल में मिला.

ये भी पढ़ें-देवघर में अपराधियों ने फोन कर युवक को घर के बाहर बुलाया, फिर सीने में दाग दी गोली

नहीं हो पाई है मृतक की पहचान

मृत व्यक्ति कौन है और कहां से आया है, इसकी पहचान नहीं हो पाई है. उसके शरीर पर ब्लू रंग का जींस है, शव के पास सफेद रंग का बनियान और रुमाल पड़ा हुआ है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details