झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने निर्माणाधीन AIIMS का किया निरीक्षण, कहा- फरवरी 2022 में बनकर हो जाएगा तैयार - देवघर में एम्स का निर्माण कार्य

देवघर में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने निर्माणाधीन एम्स का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एम्स 2022 के फरवरी माह में बनकर तैयार हो जाएगा. इससे झारखंड ही नहीं बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल तक के लोगों को लाभ मिलेगा.

Union Minister Ashwini Choubey inspected under construction AIIMS in deoghar
केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने निर्माणाधीन AIIMS का किया निरीक्षण

By

Published : Oct 11, 2020, 4:39 PM IST

देवघरः जिले के देवीपुर में निर्माणाधीन एम्स का रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने निरीक्षण किया. इस दौरान एम्स के डायरेक्टर और संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि एम्स पूर्ण रूप से फरवरी 2022 में बनकर तैयार हो जाएगा.

देखें पूरी खबर

दो अन्य ओपीडी भी चलाने की तैयारी
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि देवीपुर में बन रहे एम्स के लिए कई प्रस्ताव भी आए हैं. इन्होंने भी कुछ प्रस्ताव दिए हैं. उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में एम्स की ओर से दो ओपीडी चलाई जाएंगी, जिसको देवीपुर सीएचसी अस्पताल और देवघर के पुराने सदर अस्पताल में चलाने पर विचार किया जा रहा है. एम्स के अलावा दो समानांतर ओपीडी चलाई जाएंगी, जो दिसम्बर 2020 में तैयार हो जाएंगी. इसमें आयुष अस्पताल और रेन बसेरा तैयार किया जा रहा है. आने वाले दिनों में इस रैन बसेरा का उपयोग आने वाले मरीजों के परिजनों के लिए किया जाएगा. वहीं, मंत्री ने कहा कि एनबीसीसी की ओर से किया जा रहा कार्य किया जा रहा है. दिसंबर 2020 में ओपीडी तैयार हो जाएगी और मरीजों को सुविधा भी मिलनी शुरू हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री से मिले सीएम हेमंत सोरेन, कहा- स्थिति में हो रही सुधार

बिहार से पश्चिम बंगाल के लोगों को भी लाभ
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा देवीपुर में हो रहे एम्स की स्थापना से झारखंड ही नहीं बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल तक के लोगों को इससे लाभ होगा. हालांकि एम्स को 2021 में तैयार कराने की योजना थी पर कोविड के कारण लगे लॉकडाउन के कारण समय अवधि को बढ़ा दिया गया है. अब 2022 के फरवरी माह तक इसे तैयार कराने का लक्ष्य रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details