झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

2 महिलाओं के हाथ बाबानगरी की कमान, देखें महिला दिवस की स्पेशल स्टोरी

8 मार्च को पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाती है. महिला दिवस के दिन औरतों की सामाजिक राजनीतिक और आर्थिक अधिकारों के बारे में चर्चा की जाती है. ऐसे में बाबा नगरी की डीसी नैंसी सहाय और साइबर डीएसपी नेहा बाला की चर्चा न हो ऐसा नहीं हो सकता. इन दो महिलाओं के हाथ में देवघर की पूरी कमान है.

two women running deoghar district administration
डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 5, 2020, 7:03 AM IST

देवघर: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च को दुनिया महिला अधिकारों की बात करती हैं. महिला दिवस के दिन औरतों की सामाजिक राजनीतिक और आर्थिक अधिकारों के बारे में चर्चा की जाती है. ऐसे में देवघर की दो महिलाओं नैंसी सहाय और नेहा बाला की बात ना हो ऐसा नहीं हो सकता. बाबा नगरी की इन दो महिलाओं के हाथ में पूरे जिले की कमान है.

महिला दिवस स्पेशल

भारत में आज भी कई महिलाएं हाशिए पर हैं. पुरुष प्रधान समाज में उन्हें कई तरह के बंदिशों में रहना पड़ता है बावजूद इसके झारखंड की कई बेटियां हैं जो

ना सिर्फ अपने सूबे का नाम रोशन कर रहीं हैं, बल्कि दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा भी बन नहीं है. देवघर की इन महिला अफसरों के कंधे पर जिले के विकास और सभ्य समाज के निर्माण की जिम्मेदारी है. जी हां एक हैं जिले की उपायुक्त नैंसी सहाय जो जिले के विकास के साथ आमजनों की समस्या को बड़े ही तरीके से निपटाती हैं. तभी तो आज जिले में इनकी हर ओर चर्चा होती है.

ये भी देखें- ये महिलाएं सम्मान की हकदार, अपने हुनर के दम पर बनाई है पहचान

वहीं, दूसरी हैं साइबर डीएसपी नेहा बाला जिनका सभ्य समाज के निर्माण में बड़ा योगदान है और आए दिन अपराधियों की गिरेबान पर अपनी पकड़ बनाए रखने के चलते जिले में वाहवाही लूट रही हैं. इसलिए कहा जाता है कि अब बेटे और बेटी के बीच फर्क घटा है, लेकिन अभी भी यह कुछ वर्ग तक ही सीमित है.

बहरहाल, आज की महिलाओं के सामने खुला आसमान और विशाल धरती है. जिसपर वह अनंतकाल तक अपनी कामयाबी का परचम लहरा सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details