देवघर: जिले में वज्रपात से दो अलग-अलग गांव में दो व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार जसीडीह थाना क्षेत्र के अस्ता गांव निवासी संतु यादव और पत्थरघटा गांव निवासी किस्टू यादव खाना खाकर सोने जा रहे थे, इसी दौरान अचानक वज्रपात हो गई, जिसमें दोनों की मौत हो गई. इस घटना में एक मवेशी की भी मौत हो गई है. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
देवघर में वज्रपात से दो लोगों की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग - देवघर न्यूज
देवघर में तेज हवा के साथ बारिश हुई. इस दौरान वज्रपात की घटना भी हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.
दो की मौत
इसे भी पढ़ें: देवघर: सड़क हादसे में एक युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया हंगामा
घटना की जानकारी मिलते ही जसीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनों की मानें तो दोनों के घर में जो कमाने वाले व्यक्ति थे उसकी ही मौत हो गई, अब परिवार का भरण-पोषण कैसे होगा ये चिंता का विषय है. परिजनों से सरकार से मदद की गुहार लगाई है.