झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Road Accident in Deoghar: सड़क हादसे में दो की मौत, एक युवती सहित तीन घायल - jharkhand news

देवघर में सड़क दुर्घटना हुआ, जिसमें दो लोगों की जान चली गई. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Road Accident in Deoghar
देवघर में सड़क हादसा

By

Published : Dec 29, 2022, 7:59 AM IST

Updated : Dec 29, 2022, 8:41 AM IST

सड़क हादसे के बारे में जानकारी देते विक्रम पत्रलेख

देवघर: जिला के सारठ मुख्य मार्ग के घाटघर के पास एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई. इसके साथ ही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसमें एक युवती भी शामिल है. घटना के बाद स्थानीय लोग पहुंचे और घायलों को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद रेफर कर दिया है.

यह भी पढ़ें:देवघर में ट्रैक्टर के उड़ गए परखच्चे, चालक का बाल भी नहीं हुआ बाका, जानिए कैसे

घायलों की स्थिति गंभीर:बता दें की हादसे में घायल तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हादसे बुधवार की रात उस वक्त हुआ जब स्विफ्ट कार में सवार ड्राइवर समेत चार युवक और एक युवती देवघर-सारवां मुख्य मार्ग से होते हुए कहीं जा रहे थे. इसी बीच घाटघर के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार से ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार मे सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

भीषण सड़क हादसा : घटना की सूचना मिलने के बाद कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के भाई और उनके सहयोगी पहुंचे और पुलिस के साथ मिलकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. इसके साथ ही घायलों को भी अस्पताल मे भर्ती कराया. इस भीषण हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. स्थिति यह था कि कटर की मदद से कार को काटा गया. इसके बाद दोनों शव को बाहर निकाला गया.

पुलिस जांच में जुटी: घायल युवती के बारे में बताया जा रहा है कि वह पश्चिम बंगाल के आसनसोल की रहने वाली हैं. लेकिन घायल युवकों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है. वहीं मृतक सारवा प्रखंड के बिचगढा गांव निवासी नंदलाल वर्मा पिता योगेंद्र वर्मा और दूसरा ग्राम सिंहरायडीह निवासी रवि रवानी पिता राजेंद्र रवानी बताया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक किसी के परिजन हॉस्पिटल नही पहुंचे थे. कुंडा पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच में जुटी हैं.

Last Updated : Dec 29, 2022, 8:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details