झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह-जामताड़ा मार्ग पर वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, प्रधान सहित दो की मौत - गिरिडीह-जामताड़ा मार्ग पर हादसा

देवघर जिले के गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. इधर हादसा किस वाहन से हुआ उस पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है.

road accident in deoghar
गिरिडीह-जामताड़ा मार्ग पर वाहन ने बाइक को मारी टक्कर

By

Published : Dec 5, 2020, 10:28 PM IST

देवघर: जिले के गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. इधर हादसा किस वाहन से हुआ उस पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है.

गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर मार्गो मुंडा थाना अंतर्गत डुमरिया गांव के समीप शनिवार शाम को सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर गिरिडिह गांडे थाना क्षेत्र के बुधूडीह निवासी 40 वर्षीय अवधेश मंडल और मार्गो मुंडा थाना क्षेत्र के बंसीमी पंचायत के खमरबाद निवासी 55 वर्षीय ग्राम प्रधान सरजू राय अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच डुमरिया गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि धक्का मारने वाला वाहन चालक मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-लालू यादव से मिलने पहुंचे राजद के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र यादव और पूर्व विधायक अनवर आलम

वाहन पर सस्पेंस

इधर घटना को लेकर धक्का मारने वाले वाहन चालक और वाहन पर सस्पेंस बना हुआ है. कुछ लोग बता रहे हैं कि किसी वाहन ने टक्कर मारी है, जबकि घटनास्थल पर ग्रामीणों ने एक बाइक पर सवार दो लोगों को पकड़ रखा है. घटना की जानकारी पर मार्गो मुंडा थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. घटना के संबंध में थाना प्रभारी खुदीखुजूर का कहना है कि जिस वाहन के धक्के से दोनों व्यक्ति की मौत हुई है उसको लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details