झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर: दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, 30 हजार रुपये भी बरामद - cyber criminals arrested in deoghar

देवघर में साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि ये अपराधी इंस्टेंट मनी ट्रांसफर अकाउंट के माध्यम से ठगी करते हैं. जिसमे एटीएम की नहीं सिर्फ मोबाइल नंबर के जरिये ठगी की जाती है.

Cyber ​​criminal
साइबर अपराधी

By

Published : Jun 7, 2020, 9:00 PM IST

देवघर: जिले में इन दिनों पुलिस की शिकायत पर देवघर के विभिन्न थाना इलाकों से साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जो काफी दिनों से लोगों से ऑनलाइन ठगी करते थे.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें-आशा लकड़ा ने डीसी पर मेयर पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने का लगाया आरोप, कहा- डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत अधिकारों का हुआ है हनन

इंस्टेैंट मनी के माध्यम से करते थे ठगी

देवघर पुलिस कप्तान ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्ता सूचना के आधार पर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जो अलग तरीके से साइबर ठगी करते हैं. उन्होंने बताया कि ये इंस्टेंट मनी ट्रांसफर अकाउंट के माध्यम से ठगी करते हैं. जिसमे एटीएम की नहीं सिर्फ मोबाइल नंबर के जरिए ठगी की जाती है. इस मामले में दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें से एक देवघर जिले के चित्रा का है, तो दूसरा बिहार के बांका का रहने वाला है. इनके पास से 30 हजार रुपये नगद, सिम, मोबाइल और पासबुक बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details