झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Deoghar Munshi Murder Case: बिहार से जुड़े झारखंड मुंशी हत्याकांड के तार, सालों से फरार चल रहे 2 अपराधी जमुई से गिरफ्तार

जमुई पुलिस और देवघर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर हत्या के दो आरोपियों को धर दबोचा है. दोनों आरोपी देवघर में हुए मुंशी की हत्या मामले में पिछले तीन साल से फरार चल रहे थे. जमुई पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को देवघर पुलिस को सौंप दिया है. जानें पूरा मामला..

two-criminals-arrested-from-jamui-in-deoghar-munshi-murder-case
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jan 24, 2023, 9:54 PM IST

जमुई: झारखंड के देवघर में मुंशी हत्याकांड मामले के तार बिहार से जुड़ गए हैं. हत्याकांड में फरार दो अभियुक्तों को पुलिस ने जमुई से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि देवघर के बमबम बाबा कॉलोनी में तीन साल पहले हुई लोक अभियोजक के मुंशी की हत्या मामले में देवघर और खैरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-देवघर में बमबाजी, एक व्यक्ति की मौत

देवघर मुंशी हत्याकांड मामले में जमुई से गिरफ्तारी: मामले में देवघर पुलिस और खैरा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है. थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर दोनों फरार अभियुक्तों को दबोचा गया. दोनों अपराधी की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के ढाब काश्मीर गांव निवासी राधे मांझी, पिता त्रिपुरारी मांझी और अमारी पंचायत के धर्मपुर गांव निवासी राजकुमार ठाकुर उर्फ राजा पिता नरेश ठाकुर के रूप में हुई है.

क्या है पूरा मामला?:जानकारी देते हुए खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व 19 जनवरी 2019 को देवघर कोर्ट के लोक अभियोजक (पीपी) रंजीत कुमार सिंह के निजी मुंशी सुजीत कुमार सिन्हा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. देवघर नगर थाना क्षेत्र के हंसकुप के पीछे बमबम बाबा कॉलोनी में अपराधियों ने सुजीत सिन्हा के दाहिने कनपटी में गोली मार दी थी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी.

3 साल बाद हत्थे चढ़े अपराधी:अपराधियों ने उस वक्त घटना को अंजाम दिया था जब वह रोज की ही तरह कोर्ट से निकलकर सब्जी खरीद कर अपने घर लौटे थे और अपने घर के बाहर मोटरसाइकिल लगाकर डिक्की से सब्जी निकाल रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने सुजीत सिन्हा को गोली मार दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी शीतल मल्लिक रोड की तरफ फरार हो गए थे. मामले को लेकर सुजीत सिन्हा की पत्नी ने देवघर नगर थाना में FIR दर्ज कराई थी. लगभग 3 साल बाद पुलिस को मामले में सफलता मिली और हत्या में शामिल 2 लोगों को खैरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है.


दोनों आरोपी देवघर पुलिस के हवाले:अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए देवघर थाना के पीएसआई संजीत कुमार सहित उनकी पूरी टीम खैरा पहुंची थी. गिरफ्तार दोनों अपराधियों को देवघर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. देवघर पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details