झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Road Accident In Deoghar: बेलगाम बोलेरो ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो लोग गंभीर रूप से घायल

देवघर में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को जसीडीह के मानिकपुर इलाके में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो (Two Bike Riders Injured In Bolero Collision) गए हैं.

Two Bike Riders Injured In Bolero Collision
Police investing Accident case in Deoghar

By

Published : Jan 3, 2023, 8:05 PM IST

देवघर: देवघर के जसीडीह-चकाई मुख्य मार्ग स्थित मानिकपुर के रेलवे ओवरब्रिज पर मंगलवार को सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं. बताया जाता है कि बोलेरो और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें मोटरसाइकिल सवार दोनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो (Two Bike Riders Injured In Bolero Collision) गए हैं. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जसीडीह के मानिकपुर गांव निवासी भीम मिर्धा और रामकिसून तुरी नमक दो लोग बैंक से पैसे की निकासी करने जसीडीह जा रहे थे. इसी दौरान जसीडीह की तरफ से चकाई की ओर तेज रफ्तार से जा रही बोलेरो ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. जिसमें मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति बाइक सहित साइड में जा गिरे.

ये भी पढे़ं-Road Accident in Deoghar: सड़क हादसे में दो की मौत, एक युवती सहित तीन घायल

सूचना देने के बावजूद नहीं पहुंची एंबुलेंसः बाइक और बोलेरो की टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास के लोग आवाज सुन कर घबरा (Road Accident In Deoghar) गए. वहीं रास्ते से गुजर रहे लोगों ने सड़क किनारे गिरे दोनों घायलों को सहारा देकर उठाया. दोनों को एक्सीडेंट में काफी चोट लगी थी. शरीर के विभिन्न हिस्से से खून निकल रहा था. यह देख मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन हादसे के बाद कई घंटे बीत जाने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची. इस कारण लोगों में सिस्टम के प्रति नाराजगी भी दिखी.

अस्पताल में दोनों घायलों का चल रहा है इलाजः वहीं घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे में दोनों बाइक सवारों को गंभीर चोट आई (Accident On Railway Overbridge Manikpur) थी. जिसके कुछ देर बाद पुलिस का गश्ती वाहन गुजर रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया और दोनों गाड़ियों को जब्त कर थाने ले गई. अस्पताल में घायल बाइक सवार भीम मिर्धा और रामकिशन तुरी का ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने इलाज किया और वार्ड में भर्ती कर लिया. फिलहाल घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं देवघर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details