देवघर: NGT की रोक के बावजूद नदी से अवैध बालू का कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक जिले के सभी थाना क्षेत्र में पड़ने वाली नदियों से अवैध बालू का कारोबार कर रहे माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए खनन पदाधिकारी की तरफ से मुहिम चलाई जा रही है.
देवघर: खनन विभाग की कार्रवाई, अवैध बालू से लदे गई ट्रक जब्त
देवघर जिले में गुरुवार को अवैध बालू की तस्करी के खिलाफ वन विभाग ने कार्रवाई की है. इसके तहत अवैध बालू से लदे गई ट्रक जब्त कर थाना लाया गया है. इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
अवैध बालू कारोबारी ट्रक
आलम यह है कि अवैध बालू कारोबारी ट्रक के माध्यम से बालू का तस्करी कर बिहार भेजा करता था, जिस क्रम में दर्जन भर ट्रक जब्त कर थाने में लाया गया है. साथ ही कई ट्रेक्टर भी नदी से जब्त किए गए हैं. खनन पदाधिकारी राजेश कुमार की माने तो मधुपुर, सारवां, सारठ, देवीपुर, जसीडीह, कुंडा थाने में सभी जब्त गाड़ियों को लगाकर सभी पर कानूनी कार्रवाई किया जा रहा है.
अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप
बहरहाल, जिले में चल रहे अवैध बालू का कारोबार थाने में लगे ट्रक और ट्रेक्टर से देखा जा सकता है. ऐसे में जिस प्रकार लगातार खनन विभाग की तरफ से अवैध कारोबारियों पर लगाम लगाने के लिए गाड़िया जब्त की है. जिससे अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप है.