देवघरः त्रिकूट रोपवे हादसा के बाद शासन प्रशासन का महकमा देवघर आने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में हादसे का जायजा लेने एडीजी आरके मल्लिक और आपदा प्रबंधन के सचिव अमिताभ कौशल मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने उन लोगों से हालचाल जाना, जिन्हें रोपवे से रेस्क्यू कर नीचे उतारा गया है. इसी में से एक महिला सुशीला देवी भी थीं.
इसे भी पढ़ें- त्रिकुट रोपवे हादसाः सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 19 लोगों को नीचे उतारा
क्या कहती हैं सुशीला देवीः त्रिकूट रोपवे में रात भर ट्रॉली में दुमका की सुशीला देवी फंसी रही. वो रविवार को यहां घूमने आई थी और अपने परिवार के छह अन्य सदस्यों के साथ रोपवे का आनंद ले रही थीं, उसी वक्त ये हादसा हुआ. सुशीला देवी रात भर उस ट्रॉली में फंसी रहीं. हालांकि सुशीला देवी और उनके परिवार के सभी 6 सदस्यों को सुरक्षित उतार लिया गया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि रात भर सांसें अटकी रही थीं, समझ में नहीं आ रहा था कि नीचे कैसे जाएंगे या फिर उनकी मृत्यु इसी में हो जाएगी.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारीः देवघर त्रिकुट रोपवे हादसा के बाद शासन-प्रशासन के साथ-साथ सेना और एनडीआरएफ की टीम की ओर से राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में सोमवार देर शाम तक 32 लोगों को सकुशल निकाल लिया गया है. ग्रामीणों और सेना के जवानों ने रस्से के सहारे निकाला तो कइयों को हेलीकॉप्टर द्वारा रेस्क्यू किया गया है. हेलीकॉप्टर द्वारा जिन लोगों को निकाला गया उन्हें सीधे देवघर सदर अस्पताल भेजा गया है. जहां उन लोगों का इलाज किया जा रहा है. अभी भी कई लोग इस रोपवे में फंसे हुए हैं, जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है.