झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

LIVE UPDATES: Trikut Ropeway Accident, सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म - देवघर त्रिकुट रोपवे हादसा

Trikut Ropeway Accident
Trikut Ropeway Accident

By

Published : Apr 12, 2022, 6:51 AM IST

Updated : Apr 12, 2022, 1:41 PM IST

13:34 April 12

रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म

त्रिकूट पर्वत पर रेस्क्यू ऑपरेश खत्म हो चुका है. आज वहां फंसे 14 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. जबकि 1 महिला का रेस्क्यू के दौरान मौत हो गई.

12:52 April 12

हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान

देवघर के त्रिकूट पर्वत पर रोपवे की घटना को लेकर झारखंड हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है.

12:09 April 12

रेस्क्यू के दौरान हादसा

त्रिकुट पहाड़ पर रेस्क्यू के दौरान एक और हादसा, एक महिला को लिफ्ट करते वक्त हेलीकॉप्टर का रस्सी रोपवे में फंस गया. जिससे महिला गिर गई और उसकी मौत हो गई.

11:48 April 12

ग्रामीणों ने बसडीहा चौक को किया जाम

त्रिकूट पहाड़ के पास ग्रामीणों ने बसडीहा चौक को किया जाम. सोमवार को रोपवे हादसे में महिला की मौत से ग्रामीण आक्रोशित

11:33 April 12

अंतिम चरण में रेस्क्यू ऑपरेशन

दो और लोगों को किया गया रेस्क्यू. अब केवल 3 लोग ट्रॉली में फंसे हैं. एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर के सहारे आज रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

09:58 April 12

दो ट्रॉली में अभी भी फंसे हैं लोग

ग्राउंड जीरो से ब्यूरो चीफ राजेश कुमार सिंह

रोपवे के ट्रॉली नंबर 19 और 7 में फंसे हैं लोग, भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से उन्हें निकालने में हो सेना के जवानों को हो रही है परेशानी.

09:45 April 12

तीन और लोगों का रेस्क्यू

रेस्क्यू की लाइव तस्वीर

3 और लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है. सुबह से अब तक 11 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है.

09:05 April 12

त्रिकूट पहाड़ की तलहटी में बेस कैंप

एयर फोर्स ने आज त्रिकूट पहाड़ की तलहटी में बेस कैंप बनाया है. जिससे कि रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में बेहतरी हो. कल देवघर एयरपोर्ट पर बेस कैंप था. पहाड़ की तलहटी में बेस कैंप बनने से रेस्क्यू करने में कम समय लग रहा है. कुल 6 हेलीकॉप्टर रेस्कयू में लगे हैं. जो पर्यटकों को तलहटी पर बने बेस कैंप पहुंचा रहे है, जहां से उन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया जा रहा है.

08:29 April 12

अब तक 8 लोगों का रेस्क्यू

रेस्क्यू कर रहे जवानों ने 3 और पर्यटकों को सुरक्षित नीचे उतार लिया है. सुबह से अब तक 8 लोगों का रेस्क्यू किया गया है

08:06 April 12

एक कमांडो घायल

रेस्क्यू के दौरान घायल हुआ कमांडो

रेस्क्यू करते वक्त एक गरूड़ा कमाडो घायल हो गया है. वो रेस्क्यू के दौरान रोपवे से टकरा गया.

07:48 April 12

5 लोगों का रेस्क्यू

रेस्क्यू की लाइव तस्वीर

सुबह से अभी तक गरूड़ कमाडो समेत 5 लोगों को रेस्क्यू किया गया है

07:39 April 12

3 लोगों का रेस्क्यू

सुबह से तीन लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है. जिनमें 2 पुरूष और एक महिला शामिल हैं.

07:16 April 12

रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

ग्राउंड जीरो से जानकारी देते ब्यूरो चीफ राजेश कुमार सिंह

रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है.

07:08 April 12

त्रिकूट पहाड़ पर पहुंचा हेलीकॉप्टर

एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर त्रिकूट पहाड़ पर मंडराने लगा है. रेस्क्यू ऑपरेशन की तैयारी शुरू हो गई है.

06:40 April 12

शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

देवघरः त्रिकूट रोपवे पर फंसे लोगों को बचाने की कवायद जारी है. आज फिर से वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा. रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह 8 बजे से शुरू होगा. फिलहाल 14 लोग ऊपर ट्रॉली में फंसे हुए हैं.

Last Updated : Apr 12, 2022, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details