देवघरः त्रिकूट रोपवे हादसा के बाद वहां रेस्क्यू का काम जारी है. वहां फंसे 48 पर्यटकों को रेस्क्यू कर हेलीकॉप्टर से नीचे उतारने की कोशिश की जा रही है. इनमें से 22 को सकुशल नीचे उतार लिया गया है. बाकी लोगों को भी नीचे उतारने की कोशिश जारी है. आसपास के ग्रामीण भी रेस्क्यू कार्य में जुटे हुए हैं. वहीं जिला प्रशासन ने एक महिला के मौत की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ेंःदेवघर के त्रिकुट पहाड़ पर हादसाः रोपवे की कई ट्रॉलियां आपस में टकराई, आधा दर्जन लोग जख्मी
बता दें कि त्रिकूट पहाड़ के रोपवे में फंसे पर्यटकों को सकुशल नीचे उतारने के लिए एयर फोर्स का हेलीकॉप्टर ट्रॉली के नजदीक पहुंच कर वापस लौट गया था. इसकी वजह यह है कि हवा में लटके जो 12 ट्रॉली थे उससे लोगों को निकालने का कोई उपाय नजर नहीं आ रहा था. इसके साथ ही ट्रॉली के काफी नजदीक बड़े-बड़े चट्टान हैं. इससे हेलीकॉप्टर को भी उनसे टकराने का खतरा था. 2500 फीट से ज्यादा ऊंचाई होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है. मौके पर एनडीआरएफ की टीम के साथ सेना के जवान और स्थानीय पुलिस बल मौजूद हैं.
क्या है पूरा मामलाःरविवार शाम को देवघर जिला के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत त्रिकूट पहाड़ पर अवस्थित रोपवे के ट्राली में आई तकनीकी फॉल्ट से यह हादसा हुआ. इस हादसे में 6 लोग घायल हुए. जिसमें जिला प्रशासन ने एक की मौत की पुष्टि की है. ट्रॉली के रस्से के उलझ जाने से कई पर्यटक ट्रॉली में फंस गए.