देवघरः किऊल जसीडीह रेलखंड (Kiul Jasidih Railway Section) पर नशा खुरानी गिरोह सक्रिय है. लेकिन आरपीएफ और जीआरपी इस गिरोह पर लगाम लगाने में नाकाम है. यही वजह है कि आये दिन चलती ट्रेन में यात्री नशा खुरानी का शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला अयोध्या से ट्रेन में सफर हुए यात्री देवघर आ रहे थे, जो रास्ते में नशा खुरानी के शिकार हो गए. बेहोशी की स्थिति में जसीडीह स्टेशन पर ट्रेन से उतारा गया है.
यह भी पढ़ेंःJharkhand: खड़ी ट्रेन की बोगी में लगी भयंकर आग, कई डब्बे जलकर खाक
मिली जानकारी के अनुसार जगदेव प्रसाद यादव अयोध्या रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सवार हुए और बैद्यनाथ धाम दर्शन के लिए देवघर आ रहे थे. रास्ते में नशा खुरानी के शिकार हो गए. गिरोह के सदस्यों ने जगदेव के पास से 5700 रुपये के साथ साथ पेन कार्ड, एटीएस और आधार कार्ड निकाल लिया और फरार हो गया. ट्रेन जसीडीह रेलवे स्टेशन पहुंची तो बेहोशी की स्थिति में जगदेव को उतारा गया. इसके बाद इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
रेल यात्री जगदेव प्रसाद यादव ने बताया कि अयोध्या से ट्रेन में सवार होकर देवघर पूजा करने आ रहे थे. चलती ट्रेन में एक अज्ञात यात्री बातचीत करने लगा. इसी दौरान कुछ खाने का सामना दिया, जिसे खाने के कुछ समय बाद हालत बिगड़ने लगी और बेसुध हो गया. उन्होंने कहा कि जसीडीह आरपीएफ पोस्ट में शिकायत की है. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.