झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में दुकानदार पर हमले के विरोध में ट्रेडर्स एसोसिएशन ने एसपी कार्यालय का किया घेराव, अभी तक नहीं हो पाया आरोपी गिरफ्तार - Deoghar news

देवघर में दुकानदार पर हमले के विरोध में देवघर ट्रेडर्स एसोसिएशन और स्थानीय लोगों ने देवघर एसपी कार्यालय का घेराव किया. सभी ने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी और व्यवसायियों से सुरक्षा की मांग की है. Traders association surrounds Deoghar SP office

Traders association surrounds Deoghar SP office
Traders association surrounds Deoghar SP office

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 5, 2023, 7:14 PM IST

ट्रेडर्स एसोसिएशन ने एसपी कार्यालय का किया घेराव

देवघर: जिले में रंगदारी मामले में दुकानदार पर हुए हमले के विरोध में गुरुवार को देवघर ट्रेडर्स एसोसिएशन और स्थानीय लोगों ने देवघर एसपी कार्यालय का घेराव किया. लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. लोगों ने व्यवसायियों की सुरक्षा की भी मांग की है. पुलिस की ओर से 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया है.

यह भी पढ़ें:देवघर में चोरों का तांडव! दुकान की छत तोड़कर नकदी समेत लाखों के मोबाइल ले उड़े चोर

बता दें कि मंगलवार को देवघर के नगर थाना क्षेत्र के बेला बगान स्थित एक शृंगार दुकान से एक अपराधी रंगदारी मांगने आया था. इस दौरान दुकानदार पर उसने चाकू से हमला कर दिया. जिसमें दुकानदार सुधाकर बरनवाल घायल हो गये. घटना के बाद दुकानदार ने मामले की शिकायत पुलिस को की है. वहीं देवघर में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में लगातार चोरी की घटनाएं भी हो रही हैं. पिछले एक सप्ताह में करीब एक दर्जन स्थानों पर छिनतई और चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. लेकिन पुलिस अभी तक कोई तहरीर नहीं दे सकी है.

पुलिस से शिकायत के बाद मिल रही धमकी:वहीं शृंगार दुकान के मालिक सुधाकर बरनवाल ने बताया कि नगर थाने में शिकायत दर्ज कराने पर उन्हें लगातार धमकी दी जा रही है. जिसके बाद गुरुवार व्यवसायियों ने एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग से मुलाकात कर सुरक्षा की गुहार लगायी है. इस मामले को लेकर देवघर एसपी ने आश्वासन दिया है कि 24 घंटे के अंदर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मोबाइल नंबर ट्रेस के आधार पर अपराधी की पहचान कर ली गई है. जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. देवघर पुलिस ने व्यवसायी को निश्चिंत रहने का आश्वासन दिया है. व्यवसायियों ने पुलिस से व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. उन्होंने एसपी से कहा कि उन्हें सुरक्षित वातावरण में व्यापार करने दें और अपराधियों पर नकेल कसें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details