देवघरः मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने अंतिम स्तर पर पर तैयारियां चल रहीं हैं. मधुपुर उपचुनाव में करीब 3 लाख 22 हजार 90 वोटर 487 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में 22 कंपनी केंद्रीय अर्ध सैनिक सैनिक बलों की तैनात होगी. 17 अप्रैल को होने वाले मतदान को संपन्न कराने के लिए प्रशासन सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है.
यह भी पढ़ेंःमधुपुर उपचुनाव: तेजस्वी ने महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में की चुनावी सभा, हफीजुल को वोट देने की अपील
सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्था को पूरी तरह से दुरुस्त कर ली गईं हैं. मधुपुर विधानसभा सीट के लिए होने वाले मतदान में तीन लाख 22 हजार 90 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें एक लाख 70 हजार 206 पुरुष, एक लाख 51 हजार 884 महिला मतदाता शामिल हैं.
उपचुनाव में कुल 384 मतदान केंद्र में 409 बूथ व कोविड को लेकर सहायक 78 मतदान केंद्र कुल मिलाकर 487 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. इनमें 164 मतदान केंद्र अति संवेदनशील, 226 संवेदनशील और 97 सामान्य बूथ चिन्हित किए गए हैं. शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक हजार मतदाता मतदान में शामिल होंगे. मतदान केंद्रों पर तमाम बुनियादी सुविधाओं के अलावा कोविड -19 से बचाव की भी व्यवस्था की गई है.
उपचुनाव में बनेंगे 3 पिंक बूथ
मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में महिला मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर निवार्चन क्षेत्र में तीन 'पिंक बूथ' बनाया गया इनमें मधुपुर महेंद्र मुनि सरस्वती विद्या मंदिर भाग 215 ओर 216 व मध्य विद्यालय कल्होर भाग संख्या 277 में बूथों पर महिला अधिकारी और कर्मचारी तैनात की जाएंगी.
यह भी पढ़ेंःसांसद निशिकांत दुबे का आलमगीर आलम पर बड़ा आरोप, कहा- बांग्लादेशियों की करा रहे घुसपैठ
बताया जाता है कि पिंक बूथ का उद्देश्य है कि महिला वोटर से अधिक मतदान का उपयोग करें. इन बूथों को बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया कपड़ा, टेबल क्लॉथ, गुब्बारे से लेकर हर कुछ गुलाबी रंग का होता है.
महिला सशक्तिकरण की दृष्टि से भी यह बूथ काफी मायने रखता है, जहां महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने खुशी-खुशी आएंगी. साथ ही वे मतदान करने के लिए अपने साथ अन्य महिलाओं को साथ लेकर आने में भी कोई हिचक महसूस नहीं करेंगी.
17 आदर्श बूथ पर होगा मतदाताओं का स्वागत
वहीं इसके अलावा चुनाव में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए 17 आदर्श (मॉडल) बूथ बनाए गएं हैं. मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के देवीपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन बलथरवा, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भवन समलापुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन कपसा, मधुपुर प्रखण्ड के प्रखंड विकास कार्यालय भवन,नगर परिषद कार्यालय(कर उगाही विभाग),नगर भवन मधुपुर, देवघर प्रखण्ड के मध्य विधायक भवन सिमरा, करौ प्रखण्ड के मध्य विद्यालय भवन पूर्वी भाग करौ, मध्य विद्यालय भवन पश्चिमी भाग करौ, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन भलगढा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन रानीडीह,उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन बांधडीह, मार्गो मुंडा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन खरजोरि (उत्तरी भाग), प्राथमिक विद्यालय भवन लहरजोरी, मध्य विद्यालय भवन कानो(पूर्वी भाग ),मध्य विद्यालय भवन कानो(पश्चिमी भाग), उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन फागो को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. इन मॉडल बूथों पर खान- पान और बैठने की समुचित व्यवस्था के साथ ही दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मतदान की अलग व्यवस्था होगी.
यह भी पढ़ेंःमधुपुर विधानसभा सीट पर महासंग्राम, मंत्री जोबा मांझी ने यूपीए प्रत्याशी की जीत का किया दावा
वहीं विधानसभा क्षेत्र के 409 व कोविड 19 को लेकर सहायक 78 बूथों पर दिव्यांग वोटरों के लिए विशेष सुविधा रहेगी. दिवयांग वोटरों के लिए हर बूथ पर व्हीलचेयर, स्ट्रेचर की व्यवस्था रहेगी. सुविधा के लिए रैंप की सुविधा भी रहेगी.जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है.
11,327 युवा मतदाता करेंगे पहली बार वोट विधानसभा उपचुनाव में इस बार 18 व 19 वर्ष के कुल 11,327 नए युवा मतदाता वोट करेंगे.ये मतदाता पहली बार चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
मतदाता पहली बार अपनी पंसद के उम्मीदवार को मतदान करेंगे. इन मतदाताओं की उम्र 18 से 19 वर्ष के बीच आयु है और इनमें महिला व पुरुष दोनों वर्ग के मतदाता शामिल हैं.
4113 दिव्यांग मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन दिव्यांग मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करेगा. इसके लिए प्रशासन द्वारा घर से बूथ तक लाने के लिए वाहन की व्यवस्था रहेगी. मतदान केंद्रों व्हील चेयर रहेगी.